Hindi News Portal
स्वास्थ

दिल्ली में एक बार फिर गहराया बर्ड फ्लू का संकट, अब तक 17 पक्षियों की मौत

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए आज दिल्ली सरकार की एक टीम पक्षियों की जांच करने गाजीपुर मंडी जाएगी। पिछले 24 घंटों में आठ और पक्षियों की मौत से दिल्ली में H5N1 वायरस से मरने वाले पक्षियों की संख़्या 20 हो गई है। यह पक्षियों से इंसानों में फैलता है और अधिकतर मामलों में जानलेवा है।
डेवलपमेंट सेक्रेटरी की अगुवाई में 26 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी हालात पर नजर बनाए हुए है। सभी पक्षियों के सैंपल्स को टेस्ट के लिए लैब्स में भेज दिया गया है और माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन के अंदर इनकी रिपोर्ट भी आ जाएगी। इस बीच एहतियातन चिड़ियाघर को बंद करने के बाद अब हौजख़ास में डियर पार्क को भी बंद कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य संगठन: पूरे एशिया में जीका विषाणु के फैलने की आशंका
उन्होंने कहा है कि वे किसी भी मरे हुए पक्षी को न छुएं। दिल्ली चिड़ियाखाना और डीयर पार्क, दोनों जगहों से दो-दो और पक्षियों की मौत हुई है जबकि तीन मरे हुए पक्षी चिड़ियाखाना के पास सुंदर नगर में और एक दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में देखे गए हैं।
विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए दिल्ली के पशु पालन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले हफ्ते से राजधानी में मरे कुल प्रवासी पक्षियों की संख्या 18 हो गई है। उन्होंने कहा, “हालात बिगड़े, इससे पहले हम अपने स्तर से स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल नागरिकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है और केवल सतर्कता बरतें।”
राय ने कहा कि डीयर पार्क को सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि शुक्रवार को दिन के दो बजे वह पार्क का दौरा करेंगे। मंत्री ने कहा, “मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि कोई पक्षी मरे तो उसे न छुएं, बल्कि पशुपालन विभाग को हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करें।”
सरकार को डर है कि इन मौतों का कारण एच5 इनफ्लुएंजा यानी उड़कर लगने वाले जुकाम के वायरस की वजह से हो सकते हैं जो बर्ड फ्लू का कारण होता है। राय ने कहा कि चिड़ियाघर से और शहर के विभिन्न पक्षी विहारों और से मुर्गी बाजारों से 50 नमूने लिए हैं प्रयोगशालाओं में विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।
दिल्ली के दोनों चिड़ियाघर मंगलवार को बंद रहे और डीयर पार्क तो जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बंद रहेगा। बुधवार को दिल्ली सरकर ने बर्ड फ्लू के मामलों की जानकारी देने और मदद मांगने के लिए हेल्पलाइन नंबर 011 23890318 जारी किया है।
राय ने कहा कि वह पड़ोसी राज्यों के मंत्रियों को इस बारे में पत्र लिखकर आग्रह करेंगे कि एहतियाती कदम उठाएं और इसके फैलने पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय बनाएं।
इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए और पिछले हफ्ते से हो रही पक्षियों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 23 सदस्यीय समिति बनाई है। इस समिति का नेतृत्व विकास सचिव संदीप कुमार करेंगे।
बुधवार को राय ने छह त्वरित जवाबी दल का गठन किया था जो पक्षी विहारों और मुर्गी बाजारों का दौरा करेगा। गुरुवार को उन्होंने इस दलों की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है। संबंधित विभागों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
दिल्ली चिड़ियाघर में दो प्रवासी पक्षियों की मौत का पहला मामला 14 अक्टूबर को सामने आया था। उसके दूसरे दिन 11 और पक्षी मृत मिले थे। 17 एवं 19 अक्टूबर को एक-एक पक्षी और मरे। इनमंं से आठ पक्षियों के नमूने जांच के लिए भोपाल और जालंधर भेजे गए, जहां इनमें एच5 इनफ्लुएंजा वायरस होने की पुष्टि हुई।

 

22 October, 2016

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी