Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ; के सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 12 जवान शहीद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 12 जवानों की मौत हो गयी और 6 जवान घायल हो गए। नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के हथियार भी लूटे। बुरकापाल में अभी भी 20 जवानों के फंसे होने की आशंका है। घायल जवानों को हेलिकॉप्टार से रायपुर भेजा गया है जहां तीन जवानों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।इस हमले के बाद छत्तीीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने आपतकालीन बैठक बुलाई है।
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया।
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
जवानों ने भी फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया। लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है। मारे गये जवानों के शव एवं घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई जारी है। अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

 

24 April, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,