Hindi News Portal
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 5 नक्सली तोंगपाल से गिरफ्तार

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगपाल से शुक्रवार शाम पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. डीआरजी की दो टीमें तलाशी अभियान पर निकली थीं. टीमों के लौटते समय नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. जवानों ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए जवाब दिया. जवानों की तरफ से दो राउंड फाइरिंग के बाद नक्सली भागने लगे, मगर पांचों को दबोच लिया गया.

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी

सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि तोंगपाल थाना क्षेत्र में पांच नक्सलियों- चेतना नाट्य मंच के कमांडर दशरू धुरवा, दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का उपाध्यक्ष मड़कामी सोमडू, संगठन के सदस्य वेट्टी सुकड़ा, गंगाराम धुरवा और हड़मा मड़कामी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को लंबे समय से इन सभी नक्सलियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की. इन नक्सलियों ने इस माह की सात तारीख को मुंडागढ़ पहाड़ी के जंगल में एक पुलिस दल पर गोलीबारी की थी और धमाका भी किया था, हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी.

 

सौजन्य ; ज़ी न्यूज़ डेस्क

फाइल फ़ोटो 

 

14 August, 2017

अमित शाह ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला भगवान के नाम पर घोटाला किया,
कोयला घोटाला, अन्न घोटाला, रेत घोटाला समेत तमाम घोटाला करते है ।
पूर्व CM भूपेश बघेल की चुनाव से पहले मुश्किलें बढ़ी, महादेव ऐप मामले में FIR दर्ज
ईडी के अनुसार, अनुमानित आय करीब 6,000 करोड़ रुपये है
जांजगीर में विजय संकल्प रैली मै शाह ने कहा भाजपा का वादा पत्थर की लकीर
वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें भाजपा को दी थीं।
(रायपुर) बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा
हर घर नल से जल के लिए छत्तीसगढ़ के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान
बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर की महादेव ऐप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
''इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए,