Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

मुकेश अंबानी अपने साथ नहीं रखते हैं कैश या कार्ड, यूं करते हैं पेमेंट

मुंबई: क्या कभी आपके मन में यह ख्याल आया है कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी कुछ खरीदते होंगे तो कैसे पेमेंट करते होंगे? या फिर यह कि वह एक दिन में कितने रुपये खर्च करते होंगे? अमीरों की जिंदगी को लेकर आम आदमी के मन में हमेशा जिज्ञासा रहती है, और हमारे मन में अक्सर ऐसे सवाल आते हैं। यदि आपको इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला है तो हम आपको बता दें कि मुकेश अंबानी ने खुद इस राज को खोल दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश ने बताया कि वह कभी भी अपने साथ कैश या कोई कार्ड लेकर नहीं चलते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस राज पर से पर्दा उठाते हुए कहा कि बचपन से लेकर आज तक उन्होंने कभी भी अपने पास कैश या किसी भी तरह का कार्ड नहीं रखा। तो सवाल उठता है कि आखिर जब वह कुछ खरीदते होंगे तो उसका पेमेंट कैसे होता होगा। इसका जवाब देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, 'मुझे कभी भी कैश या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ी। जब भी कहीं मुझे पेमेंट करना होता है तो कोई न कोई मेरे साथ होता है जो मेरी जगह पेमेंट कर देता है।'

गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी भारत के ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हैं। एक महीने पहले ही वह एशिया के सबसे अमीर आदमी बन हैं। फोर्ब्स की ओर से जारी खरबपतियों की लिस्ट में उनकी संपत्ति 42.1 अरब डॉलर यानी लगभग 2 लाख 71 हजार करोड़ रुपये से भी कहीं ज्यादा की है। इस तरह से उन्होंने चीन के हुई का यान को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का तमगा हासिल किया।

सौजन्य : खबरइण्डिया टीवी

 

04 December, 2017

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,