Hindi News Portal
व्यापार

ZEE जानकारीः दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसने पेट्रोल और डीज़ल से मुक्ति प्राप्त कर ली है

आजकल भारत की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत - 75 रुपये 61 पैसे है.. और एक लीटर डीज़ल की कीमत 67 रुपये 8 पैसे है. ये पिछले पांच साल में पेट्रोल और डीज़ल का सबसे महंगा दाम है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का लगभग यही हाल है. ज़ाहिर है आप महंगे पेट्रोल और डीज़ल से परेशान होंगे, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसने पेट्रोल और डीज़ल से मुक्ति प्राप्त कर ली है.

अमेरिकी महाद्वीप के देश कोस्टा रिका के नए राष्ट्रपति ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसकी तारीफ आज पूरी दुनिया कर रही हैं . कोस्टा रिका के 38 साल के नए राष्ट्रपति Carlos Alvarado ((कार्लोस अल्वाराडो)) ने अपने देश में Fossil Fuels के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है . इसका मतलब ये हुआ कि अब इस देश में कोई भी Fossil Fuel, जैसे - कोयला, पेट्रोल, डीज़ल, CNG या LPG के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लग गया है. इस फैसले को लागू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है और 2021 तक Costa Rica दुनिया का पहला कार्बन मुक्त देश बन जाएगा. यानी कोस्टा रिका अपनी ज़रूरत की सारी ऊर्जा, प्राकृतिक तरीकों से ही हासिल कर लेगा. और उसे पेट्रोल और डीज़ल की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी.

Fossil Fuel की जगह Clean और Renewable Energy के इस्तेमाल से प्रदूषण पर भी पूरी तरह लगाम लग जाएगी. हालांकि 50 लाख से भी कम आबादी वाला ये देश पहले से ही अपनी ज़रुरत की 99 प्रतिशत ऊर्जा बिना Fossil Fuels का इस्तेमाल किए ही पैदा कर लेता है. ये देश Geo thermal Energy और Hydro Electric Energy का ज़बरदस्त इस्तेमाल करता है. यानी इस देश ने पानी की रफ़्तार और पृथ्वी से निकलने वाली गर्मी का इस्तेमाल करके बिजली बनाना और अपनी ऊर्जा की ज़रूरतें पूरी करना सीख लिया है.

कोस्टा रिका के 100 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सिर्फ 38 साल की उम्र का कोई व्यक्ति राष्ट्रपति बना है, और 200 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब ये देश पूरी तरह से Renewable Energy यानी Clean Energy के इस्तेमाल की बात कर रहा है. ये बहुत क्रांतिकारी बदलाव है. और भारत सहित दुनिया के सभी देशों को कोस्टा रिका से सीखना चाहिए.

यहां हम आपको पेट्रोल के दामों पर थोड़ी सी Extra Knowledge भी देना चाहते हैं. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया भारत की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत - 75 रुपये 61 पैसे है.. ये पिछले पांच साल का सबसे महंगा दाम है. इससे पहले 14 सितंबर 2013 को पेट्रोल आज तक के सबसे महंगे स्तर पर पहुंच गया था. उस दिन एक लीटर पेट्रोल का दाम 76 रुपये 6 पैसे था.

यानी अब अगर पेट्रोल के दाम 45 पैसे और बढ़ गये तो ये अब तक का सबसे महंगा दाम हो जाएगा.इस वक़्त देश की पेट्रोलियम कंपनियां, पेट्रोल पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले के मुकाबले कम Margin ले रही हैं. अगर ये Margin पहले जितना हो जाए तो पेट्रोल की कीमत 4 रुपये से लेकर 4 रुपये 55 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ सकती है.

वैसे आपको बता दें कि दुनिया में सबसे महंगा पेट्रोल Iceland में बिकता है - वहां इसका दाम 143 रुपये प्रति लीटर है. जबकि Venezuela में पेट्रोल सबसे सस्ता है - वहां इसकी कीमत सिर्फ 70 पैसे प्रति लीटर है. दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो मलेशिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 37 रुपये अफगानिस्तान में 50 रुपये Russia में 47 रुपये पाकिस्तान में 51 रुपये अमेरिका में 56 रुपये भूटान में 57 रुपये श्रीलंका में 64 रुपये नेपाल में 68 रुपये
और बांग्लादेश में 71 रुपये है.
हालांकि कुछ देश ऐसे भी हैं जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारत से ज़्यादा है. चीन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये जापान में 88 रुपये ब्रिटेन में 115 रुपये फ्रांस में 124 रुपये और Hong Kong में 142 रुपये है. आपने नोट किया होगा कि इन देशों में विकासशील देश भी हैं और विकसित देश भी हैं. लेकिन दुनिया के एक देश ने पेट्रोल के दाम और उस पर आधारित अर्थव्यवस्था के चक्रव्यूह को तोड़ दिया है. और उस देश का नाम है कोस्टा रिका.

सौजन्य ; ज़ी न्युज :

19 May, 2018

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 34% बढ़ा, ब्याज से होने वाली आमदनी में 24.5% का इजाफा
पहले वित्तीय वर्ष 2023 में 19 रुपए का लाभांश दिया था।
IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”