Hindi News Portal
अपराध

बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए काजी ने फर्जी निकाहनामा तैयार किया

इंदौर: मंगलवार को जेल मै सजा काटरहे बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिये फर्जी निकाहनामा तैयार करने वाले काजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिला अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अकरम शेख ने बताया कि निकाह के नाम पर फर्जीवाड़े की तसदीक के बाद काजी मोहम्मद उमर कादरी (45) को भंवरकुआं पुलिस ने पकड़ा है. उन्होंने बताया कि कादरी पर आरोप है कि उसने एक युवती से बलात्कार के आरोपी परवेज अली (28) को गिरफ्तारी से बचाने के लिये साजिश के तहत फर्जी निकाहनामा तैयार किया. इसकी खुलासा तब हुआ , जब पीड़ित युवती ने कुछ दिन पहले पुलिस को इस बारे में शिकायत की.
अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अली को पुलिस करीब चार महीने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वह जेल में बंद है. उसके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी पेश किया जा चुका है. अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अली ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस के सामने एक निकाहनामा पेश किया था और दावा किया था कि पीड़ित युवती कोई और नहीं, बल्कि उसकी बीवी है. हालांकि, युवती ने अली के साथ निकाह की बात से साफ इंकार करते हुए निकाहनामे को फर्जी करार दिया था. छानबीन में यह भी पता चला कि अली की एक बीवी पहले से ही थी . पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि निकाहनामा फर्जी है . पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

01 August, 2018

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है