Hindi News Portal
स्वास्थ

कोमा मै बच्चे के जन्म देने के दो हफ्तो के बाद कोमा से बाहर आई महिला

एक मां के लिये बच्चे को जन्म देना दुसरा जीवन होता है और एक औरत के लिए मां बनना कितना सुखद ऐहसास भी होता है मगर क्या हो जब कोई औरत कोमा में जाने के बाद में बच्चे का जन्म दें और उसे इस बात का ऐहसास करीब 2 सप्ताह के बाद हो । यह मामला फोर्टालेजा है जहां पर एक महिला जिसका नाम अमांडा द सिल्वा है उसने कोमा मे रहते हुए बच्चे को जन्म दिया । आपको बता दें कि बच्चे को जन्म उसने सीजेरियन ऑपरेशन के माध्यम से दिया । मगर जब अमांडा को दो हफ्ते बाद कोमा से बाहर आई , तब उसने अपने बच्चे को हाथ में लिया । बताया जाता है कि अमांडा को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। बता दें कि जिस समय अमांडा को अस्पताल में भती कराया गया था उस समय उसका 37 हफ्ते का गर्भ था।
अमांडा ने इससे पहले करीब 3 बच्चों को जन्म दिया है । इस बच्चे के जन्म के दो हफ्ते बीत जाने पर भी अमांडा कोमा में थी। इसके बाद एक नर्स ने सुझाव दिया कि बेटे को अमांडा की छाती पर रख दिया जाए। जैसे ही ऐसा किया गया और अमांडा की दिल की धड़कनें बढ़ जाने के कारण वह कोमा से बाहर आ गई और अपने बच्चे को अपनी छाती से लगाकर रोने लगी ।


सौजन्य ; Dailyhunt

18 October, 2018

यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए केवल मॉइश्चराइजर नहीं होगा काफी, ऐसे रखें ख्याल
इस गर्मी में आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए 10 उपाय
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आरडी गार्डी अस्पताल में उज्जैन कैंसर सेंटर का लोकार्पण किया
विश्वस्तरीय उपचार सुविधाएं मिलेंगी