Hindi News Portal
मनोरंजन

Hema Malini Birthday Special: कौन था पहला प्यार! किताबों में रखती थीं तस्वीर

 


.

नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा रोमांटिक जोड़ियों में शुमार है, आज भी लोग इनके प्यार की मिसालें देते हैं. वहीं आए दिन इनकी जोड़ी उम्र के इस पड़ाव में भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी का पहला प्यार धर्मेंद्र नहीं बल्कि कोई और ही है. आज बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी का 71वां जन्मदिन है इस मौके पर जानते हैं कि कौन था हेमा का पहला प्यार...

यह तो हम सभी जानते हैं कि हेमा मालिनी एक एक्ट्रेस के पहले एक मशहूर क्लासिकल डांसर भी हैं. लेकिन इस डांस सीखने की वजह बताते हुए एक बार हेमा मालिनी ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने पहले प्यार की खातिर डांस सीखने में बचपन से जी जान से मेहनत की.

हेमा ने बताया कि उनका पहला प्यार कोई हीरो नहीं बल्कि भगवान कृष्ण हैं. जिन्हें डांस बहुत पसंद है और उनके जीवन के कई पहलुओं को क्लासिकल डांस में पिरोकर दिखाया जाता है. इसलिए वह बेहद तल्लीनता से डांस सीख पाईं. उन्होंने यह भी बताया था कि वह कृष्ण के प्यार में इतनी पागल थीं कि उनकी तस्वीरें अपनी किताबों में रखती थीं.

हेमा के अनुसार उन्हें बचपन में कई साल तक यह लगता था कि भगवान कृष्ण एक दिन उनके लिए जरूर आएंगे और उनसे शादी करेंगे. लेकिन बड़े होकर अहसास हुआ कि कृष्ण से प्रेम तो किया जा सकता है लेकिन वह तो भगवान हैं और कभी सामने नहीं आते बस मन में रहते हैं. लेकिन हेमा मालिनी आज भी भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हैं.

 

हेमा अब भी फिल्मों में सक्रिय हैं. हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं. हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिनमें सौन्दर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है. लगभग चार दशक के कैरियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन्होंने अपने फिल्मी करियर का आरम्भ राज कपूर के साथ फ़िल्म 'सपनों का सौदागर' से की थी.

 

 

हेमा की मुख्य फिल्में सीता और गीता 1972, प्रेम नगर अमीर गरीब 1974, शोले 1975, महबूबा चरस 1976, ड्रीम गर्ल. किनारा 1977, त्रिशूल 1978, मीरा 1979, कुदरत, नसीब,क्रांति 1980, अंधा कानून, रजिया सुल्तान 1983, रिहाई 1988, जमाई राजा 1990, बागबान 2003, वीर जारा 2004 आदि हैं.

सौजन्य ज़ी न्यूज

16 October, 2019

लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल भेज दिया
IPL में पति सट्टा में, डेढ़ करोड़ हार गया तो पत्नी ने आत्महत्या की
13 लोगों से 1.5 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था।
अक्षय कुमार की नई फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को होगी रिलीज
छोटे मियां रिलीज ईद 2024 पर रिलीज होगी.
दुनियाभर में सालार फिल्म 600 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी दमदार कलेक्शन के साथ प्रभास के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत क्या 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगी ? पिता ने दिया बड़ा अपडेट
किस सीट से खड़ी होंगी तब उन्होंने कहा कि यह फैसला तो पार्टी लेगी।