Hindi News Portal
व्यापार

अब हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे सभी बैंक! जल्द जारी हो सकता है नया टाइमटेबल

नई दिल्ली : बैंकिंग सेक्टर (Banking) में पिछले काफी समय से 5 कार्य दिवस की मांग हो रही है. अब उम्मीद है कि इस पर मुहर लग सकती है. एक प्रस्ताव के मुताबिक, बैंकों में अब सभी शनिवार और रविवार छुट्टी रहेगी. हालांकि, अभी यह सिर्फ प्रस्ताव है. लेकिन, अगर यह हकीकत बनता है तो बैंकर्स को जल्‍द अपने हेक्टिक शेड्यूल से राहत मिल सकती है.

मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि बैंकों में भी 5 डे वीक का टाइमटेबल लागू हो सकता है. शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे. मौजूदा समय में बैंक महीने के सभी रविवार के अलावा दूसरे व चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. यही नहीं बैंक कर्मचारियों की सैलरी में भी जल्द इजाफा हो सकता है. सहयोगी वेबसाइट जी बिजनेस में प्रकाशित खबर के अनुसार फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में बैंकों में पांच कार्य दिवस लागू करने पर विचार चल रहा है.

मिनिस्‍ट्री ने बैंकों की एसोसिएशन इंडियन बैंक्स असोसिएशन (IBA) से कहा है कि वह बैंकर्स से बात कर उनकी मांगों को समझे और उस पर अपनी राय दे. सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक नवंबर में होगी. इस संबंध में हाल में एक बैठक हुई थी. इसमें फाइनेंस मिनिस्‍ट्री को अपना स्‍टैंड क्‍लीयर करना था. सबकुछ ठीक रहा तो बैंकर्स और सरकार के बीच समझौता हो सकता है.

बैंकर्स की डिमांड
1. सैलरी में रिवीजन की मांग
बैंकरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों को मिल रहा 7वां वेतन आयोग चाहिए. कर्मचारी सैलरी में 14% बढ़ोतरी चाहते हैं.

2. GST हटाने की मांग
सीनियर सिटीजन का ग्रुप हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर GST हटे. करीब 1.5 लाख रिटायर बैंकर इसका लाभ ले रहे हैं.

3. पेंशन बढ़ाने पर जोर
PSU बैंक के कर्मचारी पेंशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. आरोप है कि कर्मचारियों की पेंशन 1996 से नहीं बढ़ी है.

4. मर्जर का विरोध
बैंक यूनियन बड़े बैंकों में छोटे बैंकों के विलय का भी विरोध कर रही हैं. आपको बता दे कि बैंक कर्मचारी केंद्र में 7वां वेतन आयोग लगने के बाद से ही सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. IBA ने सैलरी में 2% बढ़ोतरी की बात कही थी, जिसे बैंक यूनियन ने ठुकरा दिया. वे 25% सैलरी हाइक की मांग कर रहे थे, लेकिन अब 14% बढ़ोतरी की डिमांड कर रहे हैं.

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

 

 

 

 

29 October, 2019

IBFAN की जांच से बड़ा खुलासा नेस्ले कम्पनी भारत में बेचे जाने वाले शिशु आहार में चीनी अधिक मिलाती है
यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य देशों में ऐसे प्रोडक्ट चीनी-मुक्त हैं।
समोसे में कंडोम, पत्थर और तंबाकू निकले .. कर्मचारियों के उड़े होश;
वजह जानकर माथा पकड़ लेंगे आप
माफी मांगने पहुंचे बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, आपने हर सीमा लांघ दी
अदालत ने कहा कि एक हफ्ते में जवाब दाखिल कीजिए।
भारत की ऑटो इंडस्ट्री अगले 5 साल में दुनिया में नंबर 1 होगी: केंद्रीय मंत्री गडकरी
“हम अपने काम के दम पर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”
वैट की ऊंची दरों के विरोध में रविवार से 3 दिन पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान
पिछले सात वर्षों से डीलरों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं हुई है