Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

मेरा स्वप्न है मध्यप्रदेश की तुलना देश के अग्रणी राज्यों से हो : मुख्यमंत्री कमल नाथ

भोपाल : शनिवार, मुख्यमंत्री दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भाग लेकर इन्दौर पहुँचे, जहाँ उन्होंने चौबीस घंटे में पाँच सेवाओं के लिए 'द्वार प्रदाय सेवा' योजना का लोकार्पण किया। ऐसी योजना शुरु करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है। इस अवसर पर मुख्यमन्त्री कमल नाथ ने कहा है कि मेरा स्वप्न है कि मध्यप्रदेश की तुलना देश के अग्रणी राज्यों से हो न कि पिछड़े और छोटे राज्यों से। उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए जरूरी है कि तंत्र और गण अपनी सोच और नजरिए में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं क्योंकि एकजुट होकर किए गए प्रयासों से ही बेहतर परिणाम हासिल होते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की पहचान बदलना हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने दावोस की अपनी चार दिवसीय यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश किसानों की आत्महत्या, माफिया, बेरोजगारी के कारण जाना जाए, इस शर्मनाक हालात में बदलाव लाना होगा। नाथ ने कहा कि इसके लिए शासन और प्रशासन के साथ लोगों के दृष्टिकोण और कार्य- संस्कृति में आमूल-चूल परिवर्तन लाना होगा, जो आज के जमाने से तालमेल बना सके। उन्होंने कहा कि इन्दौर आज पूरे देश में स्वच्छता के मामले में अव्वल है, तो इसका श्रेय स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ यहाँ की जनता को भी जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब मैं लोगों को इन्दौर में आमंत्रित करता हूँ, तो गर्व से कहता हूँ कि उस इन्दौर में आईये, जहाँ पूरे देश में सबसे ज्यादा साफ-सफाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा गर्व हमें पूरे प्रदेश को लेकर हो, इस दिशा में सरकार जनता के साथ मिलकर काम करना चाहती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जरूरी है कि कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं। यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमारे प्रदेश की 70 प्रतिशत आबादी का भविष्य निर्भर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था तभी मजबूत होगी, जब हम किसानों की क्रय शक्ति को बढ़ाएंगे। यही क्रय शक्ति है, जो हमारे किरानों की दुकानों और छोटे व्यापार-व्यवसाय को आगे बढ़ाएगी। साथ ही रोजगार के व्यापक अवसर भी उपलब्ध होंगे
इन्दौर जिले के प्रभारी गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि मुख्यमंत्री कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार प्रदेश की जनता के जीवन को आसान बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार लोक सेवा गारंटी योजना के तहत लोगों की जरूरतों के त्वरित निदान के लिए लोक सेवा केन्द्रों की संख्या 326 से बढ़ाकर 426 की गई है। इनके माध्यम से हम 464 सेवाएँ निरंतर 300 दिन प्रदेश की जनता को दे रहे हैं। बच्चन ने कहा कि इन सेवा केन्द्रों में प्रति दिन 25 से 30 हजार आवेदन आते हैं, जिन्हें तत्काल संबंधित विभागों को निर्धारित अवधि में समाधान के लिए भेजा जाता है।

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एक भरोसेमंद व्यवस्था इस प्रदेश की जनता को दे रहे हैं। वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों का विश्वास कायम कर रहे हैं। शीघ्र ही अवैध कालोनियों को वैध बनाने और मिल मजदूरों के हितों के लिए एक नई सौगात मुख्यमंत्री देंगे।
द्वार प्रदाय सेवा योजना से पाँच सेवाएँ 24 घंटे में घर पर मिलेंगी
मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज देश की पहली द्वार प्रदाय सेवा योजना की शुरुआत की। उन्होंने लेपटॉप पर डिस्पेच बटन दबाकर योजना का लोर्कापण किया। उन्होंने योजना के प्रथम लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद भी किया। इस सेवा के जरिए प्रदेश के नागरिकों को आय प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं खसरा-खातौनी की नकल 24 घंटे के अंदर उनके घर में प्राप्त होगी। सेवाएँ लोक सेवा गारंटी एक्ट के तहत 'आपकी सरकार-आपके द्वार' योजना के अंतर्गत दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इस मौके पर इन्दौर नगर निगम द्वारा शुरु किए गए 'इन्दौर 311 एप' का लोकार्पण किया। समारोह में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

 

 

25 January, 2020

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -