Hindi News Portal
लाइफस्टाइल

एमपी: डेंटिस्ट ने मरीज के जबड़े से निकाला 39 मिमी लम्बा दांत, गिनीज बुक का रिकॉर्ड तोड़ा

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगौन में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे इंसानी दांत को निकालने का एक नया रिकॉर्ड दर्ज होगा. दुनिया का सबसे बड़ा और अनूठा दांत डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव ने एक मरीज के जबड़े से निकाला है. ये दांत 39 मिमी लम्बा है. ये दांत निकालने के साथ ही डेंटिस्ट सौरभ श्रीवास्तव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा.

बता दें कि इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज विश्व के सबसे लंबे दांत का रिकॉर्ड 37.2 मिमी का था. ये रिकॉर्ड साल 2019 में जर्मनी के डेंटिस्ट मैक्स लुक्स के नाम दर्ज हुआ था. डॉक्टर मैक्स लुक्स ने गुजरात के वडोदरा के डॉ जैमिन पटेल के 36.7 मिमी लंबे दांत को सर्जरी से निकालने का रिकार्ड तोड़ा था. अब जर्मनी के डॉक्टर लुक्स का रिकॉर्ड डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने तोड़ने का दावा कर दिया है.

29 फरवरी को डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग के छात्र पवन भावसार दांत दिखाने आये. पवन भावसार की उम्र 20 साल है और वो खरगौन के ही रहने वाले हैं. बड़े हुए दांत की वजह से पवन का चेहरा भद्दा दिखने लगा था इसीलिए पवन ने 8 दिन पहले ही 36 मिमी लंबा दांत निकलवाय था. बुधवार को पवन का दूसरा दांत डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव द्वारा निकाला गया वह सामान्य दांतों से काफी बड़ा है. करीब 39 मिमी लम्बा दांत निकालने वाले डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने दुनिया का सबसे लंबा दांत निकाला है.

 

राकेश जायसवाल
सौजन्य : जी न्यूज

05 March, 2020

कम उम्र में ही त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी : हिना खान
हिना अक्सर सोशल मीडिया पर वर्कआउट रूटीन और स्किनकेयर टिप्स शेयर करते
पंजाब में बेटी के लिए लुटेरों से भिड़ गई मां, जान बचाकर भागे लुटेरे
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया
नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपए से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए
नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने,
अनंत अंबानी की बेशकीमती घड़ी देखकर मार्क जुकरबर्ग हैरान हुए
अन्ंत ने जो घड़ी पहनी है, वह Richard Mille की है,
पिता ने आईएएस बनी बेटी को आईपीएस दामाद के साथ हेलीकॉप्टर से विदाई की , दोनों यूपी में हैं तैनात
साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली,