Hindi News Portal
राज्य

दिल्ली लॉकडाउन: पिछले छह दिन में 3,750 लोगों को हिरासत जबकि 188 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण संपूर्ण लॉकडाउन घोषित होने के बाद इसे सख्ती से लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस के कांधों पर आ गई है. सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का जानकारी साझा की है.

पुलिस ने बताया कि पिछले छह दिन में 3,750 लोगों को लॉकडाउन का उलंघन करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया है. जबकि 145 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (महामारी के दौरान आदेश की अवहेलना करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अबतक 557 वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने 2,143 लोगों को लॉकडाउन के दौरान स्पेशल पास जारी किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद स्पेशल पास के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. जिसकी जांच करने के बाद उन्हें ये पास मुहैया कराया गया था. बता दें कि ये आकड़ा दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किया गया है. ये 30 मार्च शाम पांच बजे तक के ताजा आंकड़े हैं. बताते चलें कि देश में अबतक 1,071 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 100 लोग इस गंभीर बीमारी से इलाज के बाद ठीक हो गए है. जबकि 29 लोग इस कोरोना से जंग हारने के बाद अपना दम तोड़ चुके हैं.

 

 

सौजन्य : जी न्यूज

 

 

30 March, 2020

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।