Hindi News Portal
राजनीति

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जो देखा था, प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा किया वो सपना

भोपाल। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का मानना था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और उन्होंने यह तय कर लिया था कि कश्मीर से धारा 370 हटानी होगी। उनका मानना था एक देश में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान स्वीकार्य नहीं हैं। डॉ. मुखर्जी ने इसके लिए आंदोलन किया और अपना बलिदान भी दिया। उनके इस सपने को पूरा किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने । यह बात पार्टी नेताओं ने डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर कही। प्रदर्शनी भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा लगाई गई थी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. मुखर्जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बचपन से मेधावी डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी 33 वर्ष की आयु में कुलपति बन गए थे और कई भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्होंने कहा कि आजादी के समय यदि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी न होते तो पश्चिम बंगाल भी पाकिस्तान का हिस्सा बन जाता, लेकिन डॉ. मुखर्जी के धैर्य, साहस और तत्परता के चलते आज पश्चिम बंगाल भारत का अंग है। डॉ. मुखर्जी जब हिंदू महासभा के अध्यक्ष बने तब महात्मा गांधी ने स्वयं कहा था कि पं. मदनमोहन मालवीय के बाद हिंदुओं को डॉ. मुखर्जी के रूप में एक कर्मठ और सच्चा नेता मिला है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने यह निश्चय कर लिया था कि धारा-370 हटाएंगे और एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और मैं वहां बिना परमिट के जाउंगा। उन्होंने कश्मीर की पवित्र धरा पर बिना परमिट के प्रवेश किया और वहीं जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनका स्वर्गवास हो गया। यह डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का बलिदान था और आज उनका बलिदान दिवस है। चौहान ने कहा कि लोग यह मानने लगे थे कि धारा 370 को हटाना सिर्फ एक नारा है, धारा 370 कश्मीर से नहीं हटेगी। लेकिन धन्य हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी जिन्होंने आज डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपने और संकल्प को साकार करके दिखाया। श्री चौहान ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने का श्रेय डॉ. मुखर्जी को जाता है। हम उन्हें श्रद्धा से प्रणाम करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि उन्होंने जो सपना देखा था उसे हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा करेंगे और हमारे अंदर जो सर्वश्रेष्ठ है उसे झौंककर काम करेंगे।

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की, उनके जन्म से लेकर बलिदान होने तक की चित्रात्मक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके लिए जिला भाजपा बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी को देखकर कार्यकर्ता स्वयं गौरवान्वित होता है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखण्डता के लिए बलिदान दिया। भारतीय जनता पार्टी आज अगर सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनकर उभरा है तो इसका श्रेय जनसंघ के नेता डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने एक देश में दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे का नारा देकर आंदोलन किया और बिना परमिट के कश्मीर गए। तत्कालीन सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया। शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने धारा-370 हटाने का जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जी ने किया है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, सांसद सुश्री प्रज्ञासिंह ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता जिला अध्यक्ष सुमित पचैरी, जिला पदाधिकारी व उपस्थित थे।

 

24 June, 2020

कांग्रेस के युवराज यूपी में चुनाव हारने के बाद इज्जत बचाने के लिए केरल भागे : पीएम मोदी
भ्रष्टाचार का दोषी कोई भी व्यक्ति छोड़ा नहीं जाएगा।
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अनंतनाग सीट से नाम लिया वापस
पार्टी बैठक में लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर चिराग का रोहणी आचार्य पर पलटवार, कहा- चार जून को देख लेंगे
प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है
वह दिन दूर नहीं, जब भारत होगा दुनिया का सुपर पावर : राजनाथ सिंह
आप भविष्य पर काम करना चाहते हैं, तो भारत आएं।"
बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हृदयाघात से निधन
चुनाव दूसरे चरण में होना है यहां 26 तारीख को मतदान होना है