Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

उज्जैन जिले में प्रशासन और जनता के सहयोग से कोरोना की महामारी को नियंत्रण करने मै सफलता मिलेगी : मुख्यमंत्री

भोपाल : शुक्रवार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उज्जैन जिले में कोरोना के नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। शुरुआत में उज्जैन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैला परंतु बाद में प्रशासन की कर्मठता समाज के विभिन्न वर्गों एवं जनसामान्य के पूरे सहयोग से कोरोना पर नियंत्रण पा लिया गया है। आज उज्जैन प्रदेश के सबसे कम संक्रमित जिलों से एक है। इसके लिए जिला प्रशासन सहित सभी बधाई के पात्र हैं।

मुख्यमंत्री ने उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि शीघ्र ही सभी के सहयोग से उज्जैन जिला कोरोना पर जीत हासिल करेगा, लेकिन हमें अभी भी कोरोना को हराने के लिये अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम क्वारेंटाईन में रखा जाये। चिकित्सक उनके घरों में जाकर उन्हें देखते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु न हो। इसके लिये उन्होंने पुख्ता रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई गाईड लाइन जारी की है, जिसमें अब सार्वजनिक रूप से धार्मिक आयोजन या पर्व नहीं मनाये जायेंगे। शादी-ब्याह में भी वर एवं वधू पक्ष से 10-10 व्यक्ति ही शामिल होंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में 73 एक्टिव केस है। कलेक्टर ने फीवर क्लीनिक की जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालयों में स्थापित फीवर क्लीनिक में 3335 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया, जिनमें 142 सस्पेक्टेड लोगों को चिन्हित किया गया। प्रायवेट फीवर क्लीनिक में 1412 लोगों को पंजीकृत किया गया, जिनमें से 254 सस्पेक्टेड लोगों को चिन्हित किया गया। इन सभी जगहों से टोटल 102 पॉजीटिव मरीज पाये गये। मास्क न लगाने वाले एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर स्पाट फाइन करते हुए चार लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीवन मित्र योजना के तहत जिले के 80 हजार लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई। कंटेनमेंट एरिया में 840 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनीटरिंग की गई

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक पारस जैन एवं श्री बहादुरसिंह चौहान, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

17 July, 2020

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -