Hindi News Portal
अपराध

CBI ने शुशांत सिंग राजपुत केस मै रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के लिए कहने के बाद ही रिया चक्रवर्ती को दर्ज एफआईआर में एक अभियुक्त के रूप में नामित किया गया है. इससे पहले, मामले में बिहार पुलिस द्वारा जांच के मुद्दे पर महाराष्ट्र और बिहार सरकारों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी.
एजेंसी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के एक दिन बाद, एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. सुशांत के परिजनों की शिकायत के बाद बिहार पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले के आधार पर ये FIR दर्ज की गई. सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज श्रीधर जांच की अगुवाई करेंगे.
सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने बिहार सरकार के अनुरोध और केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज बिहार पुलिस के केस को अपने हाथ में लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाया है.

CBI ने रिया, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य को नामजद किया है. विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

 

07 August, 2020

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है