Hindi News Portal
भोपाल

प्रदेश की मृगनयनी के उत्पांद अब फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आनलाइन मिलेगे

भोपाल, मप्र की ब्रांड मृगनयनी के उत्पादन देशभर मै लगे शोरूम से मिलते है लेकिन अब फ्लिपकार्ड और अमेजन पर ऑनलाइन के माध्यम से मगाया जा सकेगा । इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ एमओयू साइन किया गया है। सबसे पहले दिल्ली के एक और कोलकाता के दो मृगनयनी एंपोरियम के उत्पाद को ऑनलाइन किया गया है। इसके बाद मप्र के एंपोरियम को ऑनलाइन किया जाएगा। इतना ही नहीं, मृगनयनी के शोरूम में स्वसहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी निशुल्क जगह उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि उनका प्रचार-प्रसार हो सके। राज्य लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक भास्कर लक्षकार ने इसकी जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रदेश के बुनकर और हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों का इन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विक्रय किए जाने पर इनकी सामग्री की पहुंच में विस्तार होगा। इस माध्यम से उत्पादों का विक्रय बढ़ेगा, जिससे प्रदेश के बुनकरों और हस्तशिल्पियों के उत्पादन में वृद्धि होगी। इससे प्रदेश के बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को स्व-रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्हेंे बिना कुछ खर्च के प्रचार-प्रसार के उत्पादों के विक्रय की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही लोगों को मृगनयनी ब्रांड का लाभ भी मिलेगा।

मृगनयनी और अमेजन व फ्लिपकार्ट के अनुभवों का लाभ बुनकरों और हस्तशिल्पियों को मिलेगा। ग्राहक को प्रतियोगी दरों पर उत्पाद उपलब्ध होगा। बिचौलियों के न होने से सीधे बुनकरों और हस्तशिल्पियों को फायदा होगा। इस पोर्टल के माध्यम से क्रेताओं को चौबीस घंटे और सातों दिन तक क्रय की सुविधा होगी। दिल्ली और कोलकाता के अलावा मप्र में रीवा, ग्वालियर, भोपाल और इंदौर में मृगनयनी के एंपोरियम है। मध्यप्रदेश सरकार के स्टेट एम्पोरियम मृगनयनी के करीब 750 प्रोडक्ट अमेजन पर बेचने के लिए मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के साथ एमओयू हुआ है।

 

 

18 January, 2021

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह शिकायत की
सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए, आयोग से मांग की
कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्विजय सिंह के करीबी BJP में शामिल हुए
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया
कांग्रेस पार्टी की इमारत कुछ बुजुर्ग और जर्जर नेताओं के सहारे खड़ी है।; डॉ.नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के नेताओं का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा है
पीएम मोदी दो दिवसी प्रदेश मै प्रवास पर 24 को भोपाल में
प्रवास को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में तैयारी
राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ी, अंतिम समय पर सतना दौरा रद्द किया
जल्दी ही राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे