Hindi News Portal
देश

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड की हिंसा से जुड़े 50 और लोगों को दिल्ली पुलिस ने जारी किया समन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़के हिंसा में शामिल दंगाइयों की फोटो को जारी कर दी है। फोटो में 13 लोग हैं जिनके चेहरे साफ देखे जा सकते हैं। इन फोटो में दंगा करने वालो के हाथों में लाठी, रॉड दिखाई दे रहे हैं। असल में दिल्ली पुलिस ने पब्लिक से अपील की थी कि अगर किसी के पास दिल्ली हिंसा से रिलेटेड वीडियोज हैं तो वो दिल्ली पुलिस के साथ शेयर करें। इससे आरोपियो को पकड़ने में आसानी होगी, उन्हें जल्द से जल्द पहचाना जा सकेगा जिसके बाद दिल्ली पुलिस को हिंसा से जुडे 1000 से ज्यादा वीडियो मिले और इन्हीं के आधार पर आरोपियों की पहचान हो रही है।

आईटीओ, लाल किला और नांगलोई में सबसे ज्यादा उत्पात मचा था इसीलिए यहां के मामलों की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है जबकि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल UAPA के तहत जांच कर रही है। 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली के अलग अलग जगहों पर हिंसा हुई थी। लाल किले में दंगाइयों ने घुसकर हंगामा किया था। आईटीओ पर भी पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चलाने की कोशिश की थी जिसमें कुल मिलाकर करीब 400 पुलिसवाले घायल हुए थे।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कई लोगों की पहचान की है और उन्हें नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा है कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस के अनुसार हिंसा के दौरान प्रयुक्त हुए कुछ ट्रैक्टरों की पहचान की गई है और उनके मालिकों को नोटिस भेजा गया है।
पुलिस ने कहा कि नोटिस भेजने में इसलिए समय लग रहा है क्योंकि कई लोग दिल्ली के निवासी नहीं हैं और उनके पते पर पत्र भेजे जा रहे हैं।

 

फ़ाइल फोटो 

03 February, 2021

आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में NIA का बड़ा एक्शन, श्रीनगर में 9 जगहों पर छापेमारी
पाक कनेक्शन का पता लगाने के लिए छापेमारी की
अरविंद केजरीवाल को झटका, जमानत के लिए लगी याचिका खारिज,
याचिकाकर्ता पर 75 हजार रुपए जुर्माना लगा
सुप्रीम कोर्ट से बाबा रामदेव को फिर झटका, योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना होगा
ट्रस्ट ने शिविर में प्रवेश शुल्क दान के रूप में एकत्र किया।
चुनाव के दौरान यात्राओं की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें : सुप्रीम कोर्ट
चुनाव अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना जुलूस या सार्वजनिक बैठक का आयोजन नहीं कर सकेगा
लोकसभा चुनाव 2024 - पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 19 अप्रैल को होगा मतदान
96.8 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे