Hindi News Portal
अपराध

ATM कार्ड बदलकर पैसे निकाल कर ठगी करने वाले , 5 राज्यों के 500 लोगों को ठगाने वाला गिरोह धराया

भोपाल साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने एटीएम बूथ में खड़े होकर ATM कार्ड बदलकर पैसा निकालने के लिए आए ग्राहकों की मदद करने के बहाने ठगी करने वाले राजस्थान के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह ने तीन साल में अलग अलग जगह से 500 लोगों के ठगी कर चुके हैं। गिरोह के निशाने में वृद्ध, महिलाएं रहती हैं। इनके पास से पुलिस ने जेबकतरों से खरीदे गए अलग-अलग बैंकों के 61 एटीएम कार्ड मिले हैं। गिरोह ने मध्यप्रदेश , गुजरात , उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित छत्तीसगढ़, में अपने शिकार बना चुके है | गिरोह राजस्थान से बाइक से निकलते हैं। इसके बाद रास्ते में पड़ने वाले हर शहर में वारदात करते हैं।

जानकारी के मुताबिक, गुडशेफर्ड कॉलोनी कोलार रोड, भोपाल निवासी अनिल नागले ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि 7 सितंबर 2021 को एटीएम बूथ पर उनका दो लड़कों ने कार्ड बदलकर डेढ़ लाख रुपए उनके खाते से निकाल लिए हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद गिरोह की पहचान कर उन्हें राजस्थान के धौलपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ताहिर मुख्य आरोपी है और फिरोज और हनीफ उसके साथ है ये तीनो भरतपुर ,धौलपुर राजस्थान के रहने वाला है। ये लोग बंद पड़े एटीएम को अपना टारगेट बनाते थे |

मुख्य आरोपी ताहिर राजस्थान के जेबकतरों से एटीएम कार्ड खरीदते हैं। उनके पास सभी बैंकों के कार्ड होते हैं। इसके बाद अपनी मोटर साईकिल से अलग-अलग राज्यों में जाते हैं। रास्ते में पड़ने वाले सभी शहरों के एटीएम को चेक करते हैं। जो एटीएम बंद मिलता है,उसके बाहर खड़े होकर पैसा निकालने आने वाले ग्राहक का इंतजार करते हैं। सीनियर सिटीजन या महिला पैसा निकालने आती है। जब पैसा नहीं निकलता तो आरोपी मदद के बहाने एटीएम बूथ के अंदर जाते हैं। वह ग्राहक को भ्रमित कर दोबारा ट्रांजेक्शन करने के लिए कहते हैं। इसी दौरान आरोपी पासवर्ड देखने के साथ ग्राहक का कार्ड बदलकर उसे अपने पास रखा कार्ड दे देते हैं। वारदात के दौरान बूथ के अंदर दो आरोपी होते हैं। तीसरा आरोपी बाहर रैकी करता है।
पैसा नहीं निकलने पर ग्राहक बदले हुए कार्ड को लेकर चला जाता है। इसी बीच आरोपी भी मौके से अपने मोटरसाइकिल लेकर फरार हो जाते हैं। बाद में ग्राहक के एटीएम कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं या खरीदारी कर लेते हैं।
इन्होने भोपाल में भी 60 लोगों के साथ ठगी कर उनको अपना शिकार बनाया चुके है । निशातपुरा, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, पिपलानी, हनुमानगंज थाना में वारदात कर चुके है |

09 October, 2021

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है