Hindi News Portal
अपराध

मादक द्रव्य् अदालत ने कॉर्डेलिया क्रूज मादक द्रव्य मामले में आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज

मुंबई की विशेष मादक द्रव्‍य अदालत ने कॉर्डेलिया क्रूज मादक द्रव्‍य मामले में आर्यन खान और दो अन्य अभियुक्‍तों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट तथा  मॉडल मुनमुन धमेचा को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तीन अक्टूबर को मादक द्रव्‍य रखने और उसका सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ब्‍यूरो ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आर्यन सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।

डिटेल ऑर्डर मिलने के बाद आर्यन की तरफ से अमित देसाई और सतीश मानशिंदे जस्टिस नितिन सांबरे के कोर्ट रूम में जमानत याचिका मेंशन करने के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक हाईकोर्ट की ये बेंच उठ चुकी थी। इसके बाद मानशिंदे ने कहा, 'अब तक हम याचिका दायर नहीं कर पाए हैं, जब याचिका दायर होगी तब आपको बताएंगे।' वहीं, अमित देसाई ने कहा, 'हम कल फिर जमानत याचिका दायर करने की कोशिश करेंगे।'

आर्यन खान के वकील अमित देसाई और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी बेल एप्लिकेशन के लिए हाईकोर्ट पहुंची थीं। मुनमुन धमीचा के वकील अली काशिफ खान भी हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन देरी हो जाने की वजह से किसी की भी याचिका दाखिल नहीं हो पाई।

 

20 October, 2021

होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
अंडरवर्ल्ड डॉन से नेता बने अरुण गवली को समय से पहले जेल से रिहाई मिलेगी,
HC ने जारी किया आदेश
पुलिस ने आरजीपीवी के पूर्व कुलपति, रजिस्ट्रार और फाइनेंस कंट्रोलर भगोड़े घोषित
करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप था ।
पूर्व IPS संजीव भट्ट दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
ड्रग-प्लांटिंग मामले में 1996 के अपराधों का दोषी
बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारूकी हिरासत में हुक्का पार्लर में पकड़े गए
कोटपा के तहत मामला दर्ज किया गया है