Hindi News Portal

वैदिक कर्मकांड ब्राह्मणों ने संस्कृत संस्कार और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये धोती , कुर्ते में क्रिकेट खेला और संस्कृत में कॉमेंट्री की

आज भोपाक के अंकुर मैदान पर एक अलग ही नजारा था वैसे तो यहा क्रिकेट हमेशा ही होता है... और वो भी पुरी किट मै होता है यानि सफेद पेंट टी शर्ट सफेद जुते और हाथो मै ग्लब्ज और सर पर टोपी होती है.... एम्पायर सफेद टोपी,काली पेंट और सफेद कोट होती है...परंतु आज तो न तो कोई खिलाडी भी सफेद किट मै था और नही एम्पायर अपनी ड्रैस है....... प्रातः वैदिक मंत्रों के साथ इसका प्रारंभ हुआ.. जिसमें की समस्त कर्मकांडी ब्राह्मण खिलाडी थे...