Hindi News Portal
राज्य

सारण में भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

छपरा 01 दिसंबर।; बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की देर रात दो ट्रक के माध्यम से पंजाब और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप रिविलगंज थाना क्षेत्र से होकर जाने वाली है। इस सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने रिविलगंज थाना पुलिस की सहायता से वाहन जांच प्रारंभ कर दिया।इस दौरान दो ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।
सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक है। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब बिहार के समस्तीपुर ले जायी जा रही थी।

 

01 December, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।