Hindi News Portal
अपराध

गुंडा गुदड़ी ओढ़ पलंग के नीचे छुपा पुलिस ने टांग पकड़ बाहर निकाला

इंदौर 11 दिसंबर । इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी के बीच पुलिस ने शनिवार रात काम्बिंग गश्त में 200 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ा, पुलिस आयुक्त ने दोपहर में ही सभी डीसीपी को दिए थे निर्देश।इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारी के बीच पुलिस एक्शन मोड में आई। शनिवार रात नगरीय सीमा के सभी थानों की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई। रातभर में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 200 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ लिया।आयुक्त हरिनारायाणाचारी मिश्र ने शनिवार दोपहर सभी डीसीपी को कार्रवाई के लिए बुलाया। उन अपराधियों की निगरानी के निर्देश दिए जिन पर लूट, अड़ीबाजी, चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। जमानत पर छूटे बदमाशों का डोजियर भरने के लिए कहा।
पुलिस ने सूचीबद्ध, निगरानीशुदा बदमाशों की सूची बना कर छापा मारने शुरू कर दिए। छत्रीपुरा एसआइ नीलमणि भारत उर्फ भर्ती कंजर निवासी लाबरिया भेरू के घर पहुंचीं तो वह गुदड़ी ओढ़ कर पलंग के नीचे छुप गया। पुलिसकर्मी घर की तलाशी लेकर लौटने लगे। शक होने पर जवान दबे पांव कमरे में घुसे तो सरसराहट सुनाई दी। एसआइ ने नीचे झांक कर देखा तो वह थर-थर कांपने लगा। सिपाहियों ने उसकी टांग पकड़ कर निकाल लिया। टीआइ पवन सिंघल के मुताबिक भर्ती पर कई केस दर्ज हैं।
पुलिस को देख मांगने लगा माफी -* इसी तरह अनिल उर्फ दाती सोनी को भी पुलिस ने पकड़ लिया। वह पुलिसवालों को देख कर माफी मांगने लगा। बबलू बैरागी, ऋतिक को भी गिरफ्तार किया। भंवरकुआं पुलिस ने सोनू निवासी शिवनगर को पकड़ लिया। उसकी गिरफ्तारी पर तो एक हजार रुपये का इनाम घोषित था। एक घंटे की गश्त में 22 से ज्यादा अपराधियों को पकड़ा। कुछ पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और कुछ के डोजियर भरे गए। चारों डीसीपी क्षेत्र में करीब 200 अपराधियों को पकड़ा।

11 December, 2022

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।