Hindi News Portal
अपराध

प्रधानमंत्री जी , इंदौर के महापौर के साथ यह व्यवहार उचित नहीं है

इंदौर 10 जनवरी ; कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा है कि आपकी उपस्थिति में इंदौर के प्रथम नागरिक महापौर के साथ जो व्यवहार किया गया वह उचित नहीं है । दु:ख इस बात का है कि आपने भी इस स्थिति पर हस्तक्षेप कर संज्ञान नहीं लिया । शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए अपने पत्र में कहा कि भारत सरकार के द्वारा इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन की तैयारियों की सारी कमान इंदौर नगर निगम के हाथों में थी । इंदौर शहर के प्रथम नागरिक महापौर के नेतृत्व में निगम के द्वारा इस आयोजन के लिए शहर को सजा कर संवार कर तैयार किया गया । महापौर के नेतृत्व में ही इंदौर शहर इस आयोजन की मेजबानी कर रहा था । ऐसे में जब आयोजन के औपचारिक शुभारंभ के लिए आप इंदौर पहुंचे तो उस शुभारंभ समारोह के मंच पर इंदौर के प्रथम नागरिक को स्थान नहीं दिया गया ।
यह इंदौर के 30 लाख नागरिकों का अपमान है । इसके पश्चात आपकी ओर से प्रवासी भारतीयों के सम्मान में दिए गए भोज में भी इंदौर के प्रथम नागरिक को शामिल नहीं किया गया । इसके विपरीत लंदन के उपमहापौर को इस कार्यक्रम में जोरदार तवज्जो दी गई । इंदौर के महापौर को नजरअंदाज करते हुए लंदन के उपमहापौर को मंच से लेकर लंच तक हर स्थान पर प्रमुखता दी गई ।शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं आपको यह याद दिलाना चाहता हूं कि शासकीय व्यवस्थाओं का जो प्रोटोकोल होता है उसमें भी किसी भी शहर में सरकार के द्वारा किए जाने वाले किसी भी आयोजन में सबसे पहले उस शहर के प्रथम नागरिक को तवज्जो दी जाती है ।इस प्रोटोकॉल का भी इस आयोजन में उल्लंघन किया गया । प्रदेश सरकार की ओर से महापौर को नजरअंदाज किए जाने के गुटीय कारण तो समझ में आते हैं । लेकिन यह सब कुछ आपकी उपस्थिति में हुआ । आपके द्वारा भी इस स्थिति में कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया । यह बहुत दुख की बात है । यह इंदौर के महापौर के साथ नहीं बल्कि शहर के सभी नागरिकों के साथ किया गया अपमानजनक व्यवहार है ।
सफाई कर्मियों की याद नहीं आईशुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप हमेशा इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते रहे हैं । इंदौर में इस कार्यक्रम में दिए गए अपने भाषण में भी आपने इंदौर को स्वच्छता और स्वाद की राजधानी बताया है । ऐसे में इस शहर में आने के बाद भी आपको इंदौर की स्वच्छता के प्रहरी सफाई कर्मियों की याद नहीं आई । इन सफाई कर्मियों से ना तो आपने मिलना पसंद किया और ना ही प्रदेश सरकार ने कुछ सफाई कर्मियों के साथ आपकी मुलाकात कराने में रुचि ली ।जब आप अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सफाई कर्मियों के साथ मिलते हैं और उसका खूब प्रचार होता है तो ऐसे में बेहतर होता की प्रधानमंत्री जी आप देश की स्वच्छता की इस राजधानी के सफाई कर्मियों से भी कम से कम 2- 5 मिनट की मुलाकात कर लेते ।

10 January, 2023

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।