Hindi News Portal
राज्य

युपी सरकार प्रयागराज के बस अड्डो को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करेगी

प्रयागराज 18 जनवरी,; प्रयागराज में लगने जा रहे महाकुम्भ में सड़क परिवहन और यात्रियों की सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने बस अड्डों का कायाकल्प करना शुरू कर दिया है। कुम्भ नगरी प्रयागराज में जहाँ 2025 में अगला महाकुम्भ लगने जा रहा है। सरकार द्वारा शहर के रोडवेज के दो प्रमुख बस स्टेशन को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रही है। पीपीपी मॉडल पर इनका विकास किया जाएगा।
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने यहाँ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने जा रही है। इसी संकल्प के चलते प्रयागराज के दो प्रमुख बस अड्डों को 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। यूपी रोडवेज के प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के मुताबिक़ शहर के सिविल लाइन्स और जीरो रोड बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर 149 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टेशन को 110 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। इसी तरह शहर के जीरो रोड बस स्टेशन को 39 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा।
बॉक्स
एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे बस अड्डे
प्रयागराज । पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जा रहे ये बस स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होंगे। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी के अनुसार बस स्टेशन के इस कायाकल्प में हवाई अड्डों की तरह ही यहां वीआईपी लाउंज बनाये जायेंगे। टिकट काउंटर भी नए लुक में होंगे। बस अड्डे के अन्दर ही शापिंग माल, शोरूम व दुकानें बनाई जायेंगी। यहीं पर होटल और रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी होगी। इसके अलावा यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा भी होगी। बसों की आनलाइन लोकेशन देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेंगी साथ ही बसों की उपलब्धता के लिए डिजिटल बोर्ड भी बनेगें। बस अड्डो की निर्भरता बिजली पर कम करने के लिए सौर ऊर्जा के सोलर पैनल सेटअप भी लगाए जायेंगे।
00

18 January, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।