Hindi News Portal
राज्य

कांग्रेस नेता की पत्नी का दुपट्टा थ्रेसर में फंसने से कई टुकड़ों में कटे हुए

उदयपुर 01 अपै्रल,; डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र से रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। जहां थ्रेसर में दुपट्टा फंसने के बाद कांग्रेस नेता की पत्नी के हाथ कई टुकड़ों में कट गई। यहां तक उसके सिर के बाल चमड़ी सहित उखड़ गए। बताया गया कि घटना दोवड़ा की है। जहां शनिवार सुबह 11 बजे गेहूं की फसल निकालने के लिए दोवड़ा के कांग्रेस नेता मनोज पाटीदार की पत्नी सविता पाटीदार थ्रेसर से गेहूं की फसल निकलवा रही थी। वह अपने मुंह पर दुपट्टा बांधे हुई थी। उसी दौरान सविता के मुंह पर बंधा दुपट्टा थ्रेसर की बैल्ट में जा फंसा।
साथ ही उसके सिर के बाल भी फंस गए थे। जिससे वह बैल्ट के साथ थ्रेसर में जा घुसी और देखते-देखते ही महिला का आधा शरीर थ्रेसर में जा घुसा ओर उसके हाथ कई छोटे-छोटे टुकड़ों में कटकर शरीर से अलग हो गए। यहां तक उसके बाल चमड़ी से साथ सिर से उखड़ गए। वहां काम कर रही सविता की देवरानी कमला पाटीदार तथा थ्रेसर चालक जगजी ने तत्काल थ्रेसर बंद कराया तथा सविता को डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत बताया।
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान का कहना है कि मृतका सविता के पति मनोज पाटीदार जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री हैं। मृतका का शव डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया। घटना को लेकर परिजनों की और से रिपोर्ट देने के बाद पुलिस की ओर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है। सविता पाटीदार गृहिणी थी और घर के कामकाज के साथ ही खेतीबाड़ी का काम भी खुद करती थी।
बेटा सिरोही में वेटरनरी डॉक्टर
मनोज पाटीदार और सविता के एक बेटा और एक बेटी है। बेटा सिरोही जिले में वेटरनरी डॉक्टर है, जबकि बेटी की शादी हो चुकी है। घर पर मनोज पाटीदार और उनकी पत्नी दोनों रहते थे। बेटा और बेटी छुट्टियां या किसी त्योहार पर ही घर आते थे। मां की मौत की खबर सुनकर बेटा सिरोही से अपने घर से रवाना हो चुका है। बेटे के घर आने के बाद ही मां सविता का अंतिम संस्कार होगा।

 

01 April, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।