Hindi News Portal
स्वास्थ

700 आबकारी अधिकारी आज हड़ताल पर जाएंगे

भोपाल,09 अप्रैल मार्च 2023 में ठेका प्रक्रिया आने के बाद आबकारी विभाग में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं होने दिया। लेकिन अब विभाग को भी जिम्मेदारी बनती है कि हमारी मांगों पर बिना किसी देरी के कार्यवाही करें और पदोन्नति व पदनाम का लाभ दिलाए। अन्यथा हमें मजदूरी में हड़ताल पर जाना होगा। यह कहना है आबकारी विभ्ज्ञाग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर और अफसर-कर्मचारियों का। कर्मचारियों ने सरकार के रेवेन्यू की खातिर कोविड के दौरान, ठेका शुरु होने के बाद से लेकर अहाते बंद होने तक की स्थिति में मोर्चा संभालकर रखा। लेकिन अब वे हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। यह लोग इस बात को लकर नाराज हैं कि इन्हें समय पर प्रमोशन नहीं दिया गया, जबकि दूसरे विभागों में इनके साथ भर्ती होने वाले कर्मचारी प्रमोशन पाकर अफसर बन गए हैं। पूरे मप्र में ऐसे करीब 700 अफसर और कर्मचारी हैं। पदोन्नति के अलावा पदनाम नहीं मिलने से भी यह लोग नाराज हैं। इन्होंनगे गत दिवस हाथों पर काली पट्टी बांधकर काम शुरु कर दिया है । यदि नौ अप्रैल तक इनकी मांगों का निराकरण नहीं होगा तो फिर वह सड़क पर उतरने से गुरेज नहीं करेंगे।

09 April, 2023

जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग में , 291 मरीजों में ओरल कैंसर के लक्षण
अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है ।
जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग में , 291 मरीजों में ओरल कैंसर के लक्षण
अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है ।
यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला