Hindi News Portal
राज्य

अतीक अहमद के वकील ने कहा, सीएम योगी के पास पहुंचेगी सीलबंद चिठ्ठी जिसमें हत्या कराने वाले का नाम होगा

प्रयागराज 17 अपै्रल ; अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा है कि, जल्द ही सीएम योगी के पास एक सीलबंद चिठ्ठी पहुंचेगी उसमें अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम होगा। उनके इस बयान के बाद हलचल मच गया है।
अतीक अहमद हत्याकांड में अब एक नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह खुलासा अतीक के वकील ने किया है। जिससे पूरी उत्तर प्रदेश की अफसरशाही हरकत में आ गई है। अतीक के वकील के बयान के बाद अब सियासी गलियारों में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
अतीक के वकील विजय मिश्रा ने दावा किया कि जल्द ही यूपी सीएम के पास एक सीलबंद चिठ्ठी पहुंचेगी। इस बंद लिफाफे में अतीक और अशरफ को मरवाने वाले का नाम लिखा होगा। अशरफ ने उनसे कहा था कि अगर कभी उनकी हत्या हो जाएगी तो यह बंद लिफाफा चीफ जस्टिस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पास पहुंच जाएगा। विजय मिश्रा के बयान के बाद अब पूरे यूपी की सियासत में हलचल हो गई है। हालांकि उनके इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।

 

17 April, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।