Hindi News Portal
राज्य

जमीन के टुकड़े के लिये लोहे की रॉड से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या,


भुवनेश्वर 23 मई: ओडिशा में बरगढ़ जिले के झिकीझीकी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की उनके एक रिश्तेदार ने कथित रूप से लोहे की रॉड से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान गुरुदेव बाग, उनकी पत्नी सिबागरी बाग, उनके पुत्र चूड़ामाई (15) और पुत्री श्रावणी (10) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित लंबे समय से एक जमीन के टुकड़े को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था। आरोपी सोमवार की रात मृतक के घर में घुस गए और चारों पर लोहे की रॉड से वार कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आगे की जांच शुरू कर दी है।

23 May, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।