Hindi News Portal
राज्य

उम्रकैद की सजा सुनाकर माफिया डान डिप्रेशन में पहुचा

बांदा 07 जून ; जिला कारागार में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को हाल ही में उम्रकैद की सजा होने के बाद से उसने चुप्पी साध रखी है। खाना पानी या कोई बात पूछने पर वह सिर्फ इशारों में ही सिर हिलाकर हां या न में जवाब दे रहा है। इस सबके बीच कारागार में निरुद्ध माफिया डान के स्वास्थ्य का रुटीन चेकअप किया जा रहा है। हालांकि ब्लड प्रेशर सामान्य है, लेकिन खाने में सिर्फ दो रोटी ही खा रहा है। उधर, मुख्तार की चुप्पी से अफसर खासे परेशान है।
तीन दिनों पहले अवधेश राय हत्याकांड मामले में अदालत ने माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। चार दशक की माफियागिरी में यह पहला मौका था, जब उसे हत्या के किसी केस में दोषी करार दिया गया। सजा होने के बाद यहां जिला कारागार में बंद माफिया ने चुप्पी साध ली। वह किसी से नहीं बोल रहा है। ज्यादा कुछ कहने उसका जवाब इशारों में देता है। सजा होने के बाद जेल में मुख्तार अंसारी काफी बेचैन है। जेल सूत्रों के अनुसार मुख्तार का ब्लड प्रेशर लगातार चेक किया जा रहा है। खाने में मुख्तार सिर्फ हल्का दो रोटी के साथ दाल और सब्जी ले रहा है।
जेल अधिकारियों का कहना है कि मुख्तार किसी से बातचीत नहीं कर रहा है। कुछ कहने पर उसका जवाब इशारों में देता है। कारागार अधीक्षक वीरेश राज का कहना है मुख्तार की तबीयत सामान्य है। खाना भी खाया है। सजा होने के बाद चितिंत होना स्वाभाविक है। एक दो दिन में सबकुछ ठीक हो जाएगा।
जिला अस्पताल के मनोरोग चिकित्सक डा.हर दयाल का कहना है कि किसी विशेष बात या घटना को लेकर कोई चुप्पी साध लेता है तो इसका सीधा असर उसके मस्तिष्क पर पड़ता है। इससे वह डिप्रेशन में भी जा सकता है। वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक दीक्षित का कहना है कि मुख्तार को उम्रकैद की उम्मीद नहीं थी। इतनी बड़ी सजा के बाद डिप्रेशन का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि कानून में हत्या की पुष्टि होने पर उम्रकैद की सजा होती है।
जिला कारागार में निरुद्ध माफिया डान मुख्तार अंसारी ने एक मामले में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए हुए पेशी में गुहार लगाते हुए वकील के माध्यम से खाने-पीने के साथ बिस्कुट और कुरकुरे भिजवाने का अनुरोध किया था। अदालत में गुहार लगाई थी कि वह जिला जेल में बंद हैं। वकील के जरिए खाने-पीने, फल, बिस्कुट और कुरकुरे जरूर भिजवाने का आदेश कर दीजिए। हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब मुख्तार ने कोर्ट में जज के सामने ऐसी मांग रखी है। इससे पहले उसने लखनऊ के केले और लजीज आम की डिमांड रखी थी। तब कोर्ट ने उसकी मांग को स्वीकार करते हुए आम और केला उपलब्ध कराने का आदेश दिया था। जेल अधीक्षक वीरेश राज का कहना है कि न्यायालय आदेश देगी तो मुख्तार को जेल मैन्युअल के मुताबिक खाने-पीने का सामान मुहैया कराया जाएगा।

 

07 June, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।