Hindi News Portal
राज्य

चलती कार में आग, चालक ने चतुराई से जान बचाई ।

उदयपुर 18 जून : शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में इमली चौराहे पर शनिवार को अचानक एक चलती कार में आग लग गई। चालक ने चतुराई दिखाते हुए आग भड़कने से पहले ही अपनी जान बचा ली।
आग की भनक लगते ही चालक कार रोककर आग फैलने के कुछ सैकण्ड पहले ही कार से उतरा। उसके उतरते ही भभके के साथ पूरी कार आग में घिर गई। यह देखकर उसके रौंगटे खड़े हो गए। कार में आग की लपटें देख मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मदद से तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमखल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग बुझाते वक्त चारों तरफ धुएं का गुबार उठने लगा। आग से कार के आगे का इंजन सहित उसकी बॉडी पूरी तरह से जल गई। कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

18 June, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।