Hindi News Portal
अपराध

पत्नी के शव को सेप्टिक टैंक में छुपाने वाला पति तीन साल के बाद पुलिस के हत्थे चढा

कोलकाता,24 जून : कहते है कि कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। अगर कानून के पहरेदार अपने काम को सिद्दत से अंजाम दे तो अपराधी की पोल खुल ही जाती है। सीआईडी ने एक युवक को उसकी पत्नी टुम्पा मंडल की हत्या के तीन साल बाद गिरफ्तार किया है। घटना दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर की है। जहां एक युवक भोम्बल मंडल ने तीन साल पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उसके शव को सेप्टिक टैंक में छुपा दिया था। लेकिन तीन साल के बाद सीआईडी पूछताछ में आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की। हलांकि पुलिस ने उसे पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन हत्या का सबूत न मिलने पर युवक को जमानत मिल गई। अब उसे सीआईडी ने दबोचा। टुम्पा मार्च 2020 से लापता थी। उसके पिता लक्ष्मण हलदर ने अपनी बेटी को नहीं मिलने पर सोनारपुर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई।
इसी क्रम में लापता महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन टुम्पा का कहीं पता नहीं चला। हाल ही में ये मामला हाई कोर्ट में आया। कोर्ट के आदेश पर 13 जून को सीआईडी ने जांच अपने हाथ में ली। सीआईडी की पूछताछ में आरोपी भोम्बल टूट गया और उसने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की और लाश को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। हाल ही में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीआईडी को मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया था। लंबी पूछताछ के बाद आरोपी भोम्बल ने 2020 में सोनारपुर के मिलनपल्ली में किराए के मकान में रहते हुए अपनी पत्नी की हत्या करने और उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंकने की बात कबूल की। मकान मालिक तापस मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भोम्बल मंडल ने खुद को पति-पत्नी बताकर मकान किराये पर लिया था।

24 June, 2023

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।