Hindi News Portal
राज्य

कुर्बानी के लिए सोसायटी में बकरा लाने पर माहौल तनावपूर्ण, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

मुंबई 28 बकरीद पर मुंबई की एक हाईप्रोफाइल सोसायटी में कुर्बानी के लिए दो बकरे लाने में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान हिंदू संगठन के नेता मौके पर पहुंच गए और कुर्बानी के विरोध में जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। विवाद बढ़ता देख पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंच गई और मामला शांत करवाने के लिए बल का भी प्रयोग किया गया।
जानकारी के अनुसार मीरा रोड पर स्थित JP इंफ्रा सोसायटी में बकरीद पर मोहसिन शेख नाम का एक शख्स कुर्बानी के लिए दो बकरे लेकर आया था। जब इस बारे में सोसायटी के लोगों को सूचना मिली तो बड़ी संख्या में लोग सोसायटी के बाहर जमा हो गए और जमकर हंगामा किया।
इस दौरान विरोध कर रहे लोगों ने कभी हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्रीराम के नारे लगाए। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान सोसायटी के लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा। आरोप है कि सोसायटी में कुर्बानी के लिए बकरा लाया गया। जबकि सोसायटी ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। असके बावजूद जबरन सोसायटी में 2 बकरे लिफ्ट से लाए गए।

28 June, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।