Hindi News Portal
राज्य

आकाशीय बिजली गिरने से कच्चा मकान ढहा, पांच बकरियों की मौत

उदयपुर 02 जुलाई ; समूचे उदयपुर जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते शहरी क्षेत्र की झीलें लबालब होने की कगार पर पहुंंच चुकी हैं। वहीं लसाडिय़ा क्षेत्र के कूण गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक कच्चा मकान ढह गया। जिसमें बंधी पांच बकरियों की मौत हो गई। हालांकि गनीमत यह रही कि मकान में सोया परिवार बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मकान में किसान रामलाल का परिवार सोया हुआ था लेकिन सभी लोग इस हादसे में बच गए। उसके मकान के एक हिस्से में बकरियां बंधी थी, जिसमें से पांच की मौत हो गई।
भींडर के सारंगपुरा में सरकारी सी.सै. स्कूल खेताखड़ा का परिसर तेज बारिश के कारण एक तालाब की तरह बन गया। स्कूल के कमरों तक पानी भर गया। बारिश में इस तरह पानी भरने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। इसको लेकर ग्रामीण कई बार प्रशासन को सूचित कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुईं।

02 July, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।