Hindi News Portal
राज्य

एक मात्र विधायक नौशाद एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप पर लगाया

कोलकाता 03 जुलाई ; आईएसएफ के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दीकी की परेशानी पंचायत चुनाव के बीच बढ़ गई है। दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर के इस विधायक के खिलाफ एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि नौशाद ने उसे 5 बीबी दी. गांगुली ने स्ट्रीट ऑफिस में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराने के अलावा शिकायत की प्रतियां कोलकाता पुलिस आयुक्त, राज्य विधानसभा अध्यक्ष, न्यूटाउन के पुलिस उपाधीक्षक और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को भी भेजी हैं। आयोग। साथ ही लिखित शिकायत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर फैला दिया गया।
वहीं रविवार रात उस घटना के सामने आते ही राज्य की राजनीति में जैसे उबाल आ गया है। हालांकि, नौशाद ने मीडिया के सामने रेप की घटना से इनकार किया। उन्होंने दावा किया, मुझे ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। मैंने तो यह भी नहीं सुना कि मेरे नाम पर कोई शिकायत की गई हो। नौशाद के खिलाफ इस तरह के आरोप के बाद राज्य के राजनीति के जानकार दो धड़े में बंट गए हैं।
कांग्रेस और तृणमूल नेताओं की मांग है कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो। सबूत है तो कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, वामपंथियों का दावा है कि वे पंचायत चुनाव से पहले नौशाद के चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बहरहाल मामला जो भी हो, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि नौशाद की परेशानी जरुर बढ़ गई है।
 

03 July, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।