Hindi News Portal
स्वास्थ

क्या आप भी टॉवल से दबाकर पिंपल्स फोड़ते हैं, तो जान लीजिए ऐसा करने से बढ़ सकते हैं कौन से 5 स्किन प्रॉब्लम्स

चेहरे पर मुहांसे या पिंपल निकलने से खूबसूरती छीन सी जाती है. कई लोग फेस पर छोटे-छोटे दाने देख परेशान हो जाते हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए वे तौलिए या किसी कपड़े की मदद से पिंपल्स को फोड़कर उसका भरा पस निकालने लगते हैं. इससे चेहरे पर निकले पिंपल्स और सूजन कम तो हो जाते हैं लेकिन साइड इफेक्ट्स खतरनाक हो सकता है. आइए जानते हैं पिंपल फोडऩे के क्या-क्या नुकसान हैं... टॉवेल से पिंपल दबाकर फोडऩे के 6 साइड इफेक्ट्स
1. हम जिस टॉवेल का यूज बाथरूम में करते हैं, उसमें काफी बैक्टीरिया हो सकते हैं. जब इनसे पिंपल को फोड़ा या दबाया जाता है तो बैक्टीरिया स्किन के अंदर चले जाते हैं. जिससे इंफेक्शन फैल सकता है. कई रिसर्च में भी बॉथरूम के टॉवेल में बैक्टीरिया होने की बात कही गई है.
2. टॉवेल का कपड़ा हार्ड या मोटा होने पर अगर उनसे पिंपल्स फोड़े जाते हैं, तो स्किन पर रगड़ होती है. इससे स्किन कटने-छिलने या उसमें जलन या इंफेक्शन का रिस्क बढ़ जाता है.
3. पिंपल्स फोडऩे में टॉवेल का ज्यादा इस्तेमाल स्किन ड्राईनेस को बढ़ावा दे कता है. इससे पिंपल की समस्याएं और भी ज्यादा गंभीर हो सकती हैं. मतलब फायदा कम और नुकसान बहुत ज्यादा हो सकता है.
4. जब हम पिंपल को दबाते हैं तो हाथों और नाखूनों में भी बैक्टीरिया होते हैं, जो ट्रांसफर होकर स्किन में चले जाते हैं और किसी न किसी बड़ी समस्या का कारण बन सकते हैं. इससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
5. पिंपल या मुंहासों को दबाने के बाद उसके आसपास की स्किन डैमेज हो सकती है. घाव, रैशेज और सूजन की समस्या बढ़ सकती है.
6. जब पिंपल्स को टॉवेल की मदद से फोड़ते हैं तो आसपास की स्किन पोर्स तक बैक्टेरिया और इंफेक्शन फैलने से नए पिंपल्स या मुंहासे बन सकते हैं.

 

25 July, 2023

जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग में , 291 मरीजों में ओरल कैंसर के लक्षण
अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है ।
जेपी अस्पताल में स्क्रीनिंग में , 291 मरीजों में ओरल कैंसर के लक्षण
अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है ।
यातायात पुलिसकर्मियों ने मानवीय कार्य हेतु ह्युमन ऑर्गन डोनेट हेतु 40 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया
100 अधिकारी/कर्मचारियों ने कम समय में नियत स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है l
ऑपरेशन के बाद आठ मरीजों की रोशनी हो गई कम, OT सील; कलेक्टर ने जांच के आदेश दिये
शिविर का आयोजन किया गया था उसमें 79 मरीजों की आंखों के ऑपरेशन हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग की -होप अस्पताल पर कार्यवाही सील किया ।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल बंद मिला