Hindi News Portal
अपराध

इंदौर में ओवरटेक करने के विवाद में हत्या करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चला

इंदौर ,21 अगस्त: मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में सरेराह हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की और उसके मकान पर बुलडोजर चला दिया। मामला लगभग एक सप्ताह पुराना है, जब कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में सद्दाम खान और शोएब ने अपने साथियों के साथ कार में बैठे परिवार पर चाकू से हमला कर दिया था।

इस हमले में ट्रांसपोर्ट कारोबारी दीपक सौंधिया की मौत हो गई थी। वहीं, उसका भाई घायल हुआ था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने मुख्य आरोपी सद्दाम खान उसकी महिला मित्र के अलावा कुलदीप तोमर और शोएब खान को गिरफ्तार कर लिया था।
साथ ही हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए लोगों के वाहनों को भी जब्त किया था। इन आरोपियों ने वारदात को तब अंजाम दिया था, जब वे पब में शराब पीकर घर लौट रहे थे और आगे निकलने की होड़ में दीपक सौंधिया की कार को टक्कर मार दी थी।
जब सौंधिया और उनके परिवार के लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने चाकू से हमला कर दिया।
प्रशासन ने नगर निगम के अमले के साथ सोमवार को आरोपी सद्दाम के पिपलियाहाना स्थित मकान पर बुलडोजर चला दिया। कुछ घंटे में ही मकान को जमींदोज कर दिया गया।

21 August, 2023

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।