Hindi News Portal
राज्य

राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने सिफारिश की, सीएम मान को फिर चिट्ठी लिखी

चंडीगढ़ 25 अगस्त : पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिर से पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस पत्र समेत अन्य पत्रों का तुरंत जवाब नहीं दिया गया तो उनकी तरफ से पंजाब में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी जाएगी। राज्यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि संवैधानिक तंत्र के फेल होने की रिपोर्ट भी उनकी तरफ से भेजी जाएगी और कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पडे़गा।
बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि, राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारी न देना स्पष्ट रूप से संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है, ऐसा न करने पर मेरे पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान पर जून में हुए विधानसभा सत्र के दौरान उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

25 August, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।