Hindi News Portal
राज्य

सीएम के सुरक्षा चक्कर में चूक, हेलीकॉप्टर लैंड करने पहुंचा और नीचे आ गए पशु

हमीरपुर ,28 अगस्त ; हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने से पहले उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान सुरक्षा चक्कर में बड़ी चूक हुई है। भोरंज सबडिवीजन के तहत कजंयाण हेलीपैड पर जब महज 50 फीट ऊपर हेलीकॉप्टर पहुंचा तो वहां भारी संख्या में आवारा पशु पहुंच गए जिस कारण वहां सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। गनीमत तो यह रही की वहां जुटी भारी भीड़ में अफरा तफरी नहीं मची। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 2:00 बजे के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा के समय हुए नुकसान का जायजा लेने और आपदा प्रभावित लोगों से मिलने के लिए भोरंज विधानसभा क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान आ रहे थे।
हेलीपैड पर कुछ ऊंचाई पर जब लैंड करने के लिए हेलीकॉप्टर पहुंचा तो वहां भारी संख्या में पशु लैंडिंग स्थल पर दौडऩे लगे। सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने उन्हें वहां से भगाया। मुख्यमंत्री के यहां हेलीपैड पर पहुंचने के समय भारी संख्या में लोग भी वहां जुटे हुए थे और आवारा पशु जब वहां से भागने लगे तो लोगों में भगदड़ तो नहीं मची लेकिन कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण जरूर हुआ।
हालांकि यहां इतने भारी सुरक्षा चक्कर के बीच हेलीपैड के मध्य यह पशु कैसे पहुंच गए और इन्हें हटाने के लिए पहले ही कार्यवाही क्यों नहीं हुई इसको लेकर वहां मौजूद कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं थे।
हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को पायलट ने सोच समझकर करीब 1 मिनट तक लैंड करने की बजाय ऊपर ही उडाए रखा । जब पूरी तरह से पशु वहां से भगा दिए गए उसके बाद ही सुरक्षित तौर पर लैंडिंग हेलीकॉप्टर की करवाई गई।

28 August, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।