Hindi News Portal
राज्य

उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर सनातन धर्म को खत्म करना ही होगा वाला बयान दिया ।

हैदराबाद ,20 सितंबर ; तमिलनाडु के युवा मामले और खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन बार-बार सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणियां कर रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि छुआछूत को खत्म करने के लिए सनातन धर्म को खत्म करना होगा। राज्यपाल आरएन रवि ने एक कार्यक्रम में कहा था कि दुर्भाग्य से हमारे समाज में भेदभाव है।
एक बड़े तबके के भाई-बहनों को समानता की नजर से नहीं देखा जा रहा। ऐसा करने के लिए हिंदू धर्म में कहीं नहीं कहा गया है। यह एक सामाजिक बुराई है और निश्चित तौर पर इसका खात्मा होना चाहिए। इस के जवाब में उदयनिधि स्टालिन ने फिर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिए ही सनातन धर्म को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अगर सनातन नष्ट हो जाएगा, तो छुआछूत भी नष्ट हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि उदयनिधि पहले भी सनातन की तुलना मलेरिया और डेगू से कर चुके हैं। उनके इस बयान पर देशभर में जमकर बवाल मचा था। ए राजा समेत कई लोगों ने उनके बयान के समर्थन किया था वहीं भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों ने उदयनिधि के बयान की निंदा की थी।

20 September, 2023

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।