Hindi News Portal
अपराध

अतिथि शिक्षक ने फांसी लगाई,

भोपाल 15 अक्टूबर ; गुनगा थाना इलाके में रहने वाले एक अतिथि शिक्षक ने शनिवार सुबह अपने कमरे पर फांसी लगा ली। वह हर्राखेड़ा स्कूल में पदस्थ था। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसमें स्कूल के प्राचार्य व दो अन्य शिक्षकों पर प्रताडि़त करने के साथ ही तीन माह से वेतन नहीं मिलने का भी जिक्र किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुनगा थाना पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय आकाश पुत्र बलराम यादव मूलत: ईसागढ़, जिला अशोकनगर का रहने वाला था। वह हर्राखेड़ा स्थित शासकीय स्कूल में अतिथि शिक्षक के तौर पर पदस्थ था। वह हर्राखेड़ा में अरविंद भार्गव के मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शनिवार सुबह जब वह स्कूल नहीं पहुंचा, तो साथी शिक्षक उसके कमरे पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर पता चला कि आकाश ने फांसी लगा ली है।
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। उसमें स्कूल के प्रचार्य प्रकाश विजयवर्गीय और शिक्षक नरेंद्र दुबे एवं छगनलाल साहू द्वारा उसे लगातार प्रताडि़त करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही लिखा है कि उसकी उपस्थिति भी पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही है। इस वजह से तीन माह से उसे वेतन भी नहीं मिला है। इन लोगों से परेशान होकर ही वह इस तरह का कदम उठा रहा है।

15 October, 2023

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।