Hindi News Portal
राज्य

लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दीवार लेखन किया

भोपाल, 04 फरवरी ; प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 15 जनवरी से देश भर में दीवार लेखन अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने रविवार को रोशनपुरा चौराहे पर एवं सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने वार्ड क्रमांक 26 के बूथ क्रमांक 7 ग्राम सेवनिया गौड़, नागेश्वर मंदिर सूरज नगर तिराहे पर दीवार लेखन किया। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह एवं सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने दीवार पर अपने हाथ से कमल का फूल बनाया और ‘‘एक बार फिर से मोदी सरकार’’ स्लोगन लिखा।
मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी : डॉ. महेन्द्र सिंह
दीवार लेखन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेद्र सिंह ने कहा कि देशभर में दीवार लेखन चल रहा है। आज मैंने भी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर दीवार लेखन किया। देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, देश भर के पार्टी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा अब तक के जीत के सभी रिकार्ड तोड़ेगी। श्री नरेंद्र मोदी जी ऐतिहासिक बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाएगी।
प्रधानमंत्री जी को लेकर देश में प्रचंड लहर है : सतीश उपाध्याय
दीवार लेखन करने के बाद लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर प्रचंड लहर है। देश की जनता और पार्टी कार्यकर्ता एक बार फिर से श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए दीवार लेखन का कार्य कर रहे हैं। देश की जनता में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है। मध्यप्रदेश के साथ देशभर की जनता इस लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से भाजपा को विजयी बनाकर श्री नरेंद्र मोदी जी तो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।
भोपाल के रोशनपुरा चौराहे एवं सूरजनगर में दीवार लेखन के दौरान पार्टी के चुनाव प्रबंधन विभाग के प्रदेश संयोजक प्रदीप त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, मीडिया पैनलिस्ट एडवोकेट सचिन वर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

04 February, 2024

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।