Hindi News Portal
राज्य

बिहार डीजीपी के फोन पर सीएम नितिश कुमार को बम से उड़ाने धमकी मिली जाने क्यू ?

पटना 15 फरवरी : बिहार में नई सरकार जब से बनी है तब से कुछ न कुछ हलचल है। अब बिहार के DGP आरएस भट्टी के फोन पर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि बीजेपी से हट जाएं नीतीश कुमार वरना….., नहीं तो बम से उड़ा देंगे और उनके विधायकों को भी मारेंगे। यह धमकी आरएस भट्टी के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और ऑडियो क्लिप भेज कर दी गई है। हालांकि, बिहार पुलिस ने इसपर क्विक एक्शन भी लिया है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है। बताया जा रहा है कि EOU आरोपी को लेकर बुधवार देर रात पटना पहुंच गई है। बता दें कि गत 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने महागठबंधन छोड़ दिया था और अपने पुराने गठबंधन एनडीए के साथ सरकार बना ली थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए की अपनी सरकार के लिए 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 122 की जगह 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर गत 12 जनवरी को विश्वासमत हासिल किया था। लेकिन, नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा में आने को लेकर कई तरह के असंतोष देखे जा रहे हैं। नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर भाजपा के साथ जाने को लेकर जदयू और भाजपा के भीतर भी कई नेताओं में असंतोष दिख रहा है।

15 February, 2024

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।