Hindi News Portal
राज्य

हिमाचल विधानसभा के स्पीकर ने बजट सत्र में BJP के 15 विधायक को सस्पेंड किया

शिमला 28 फरवरी ; हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है। बुधवार सुबह भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की और कहा कि कांग्रेस सरकार अपने विधायकों का भरोसा खो चुकी है, इसलिए सदन में फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग उठाई।
हिमाचल विधानसभा में आज बजट भी पेश होना है। बजट सत्र के दौरान स्पीकर ने बड़ा एक्शन लेते हुए भाजपा के 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। जिन विधायकों को सस्पेंड किया है, उनमें पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सदन की कार्यवाही के दौरान उनके साथ बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी विधायकों पर स्पीकर के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज का आरोप लगाए गए। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।

28 February, 2024

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।