Hindi News Portal
राज्य

मणिपुर में अब सेना के जेसीओ का घर में घुसकर उठाकर ले गए

थौबल ,08 मार्च ; मणिपुर से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी को थौबल में उनके घर से किडनैप कर लिया गया। किडनैप किए गए जवान की पहचान चारंगपत ममांग लीकाई के रहने वाले कोनसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। कोनसम छुट्टी पर थे। कुछ लोग शुक्रवार सुबह 9 बजे उनके घर में घुस आए और उन्हें एक गाड़ी बांधकर ले गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोनसम खेड़ा से अपहरण करने वाले लोग पैसे ऐंठना चाहते थे, क्योंकि उनके परिवार को पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, अभी जेसीओ के अपहरण की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह इस तरह की चौथी घटना है जिसमें जवानों को छुट्टी पर या ड्यूटी पर या उनके रिश्तेदारों को निशना बनाया गया हो। सितंबर 2023 में असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्टो थांगथांग कोम को घाटी से एक अज्ञात सशस्त्र समूह ने अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी थी, वह डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) में मणिपुर के लीमाखोंग में तैनात थे।

08 March, 2024

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।