Hindi News Portal
देश

कर्नाटक में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के बीच फल विक्रेता मोहिनी से मुलाकात कर हौसला बढ़ाया

नई दिल्ली 29अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। जहां वह लोकसभा चुनाव प्रचार के मद्देनजर लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी की बेहद खास फोटो सामने आई है।
दरअसल, कर्नाटक के सिरसी में उन्होंने अकोला की फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया और उनके काम की तारीफ भी की।
पीएम मोदी कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में रविवार को एक रैली करने पहुंचे थे। इसी दौरान हेलीपैड पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले फल विक्रेता मोहिनी गौड़ा से मुलाकात की। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मोहिनी गौड़ा अकोला की एक फल विक्रेता हैं और वह अकोला बस स्टैंड पर पत्तों में लपेटे हुए फल बेचती हैं। उनकी एक अनोखी विशेषता है कि जब कुछ लोग फल खाकर पत्ते जमीन पर फेंक देते हैं, तो वह उन पत्ते को उठाकर कूड़ेदान में डाल देती हैं।
स्वच्छ भारत अभियान में योगदान देने वाले लोगों के लिए इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि पीएम मोदी ऐसे हर एक व्यक्ति को याद रखते हैं जो उनके इस अभियान में प्रेरक शक्ति के रूप में काम करते हैं। बता दें कि कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। बची हुई 14 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

29 April, 2024

विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान भारत,व्यापार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा
हम अपने लोगों को आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे
सीतारमण ने केजरीवाल पर हमला बोला माफी मांगने और कार्रवाई करने के बदले बेशर्मी से विभव के साथ घूम रहे हैं
उनके घर में यह कैसे हुआ, क्यों हुआ और जिम्मेदार कौन है ?
कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवादी पार्टियों को वोट न देने की अपील की
पार्टी के स्थानीय नेताओं से साथ पार्टी के मुद्दों पर भी बात की
देश में कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता ; मोदी
गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां लोग चढ़ गए थे।
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की
अगर वे चाहते हैं कि वह फिर से जेल न जाएं, तो.....