Hindi News Portal
देश

चुनाव की बीच अमित शाह का बड़ा ऐलान अंतिम चरण से पहले CAA के तहत जारी होगी पहली नागरिकता

नई दिल्ली 03 मई : लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण से पहले सीएए के तहत पहली नागरिकता जारी की जाएगी। अमित शाह ने बताया कि आवेदन आने शुरू हो गए हैं। आवेदनों की नियमों के अनुसार जांच हो रही है और लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले, यानी आखिरी चरण से पहले नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि सीएए के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी। हालांकि, इन शरणार्थियों को भारत की नागरिकता पाने के लिए आवेदन करना होगा। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।
आवेदक को वैध या समाप्त हो चुके पासपोर्ट, आवासीय परमिट, पति या पत्नी की भारतीय राष्ट्रीयता का प्रमाण मसलन, भारतीय पासपोर्ट या जन्म प्रमाणपत्र की प्रति या मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र की प्रति प्रदान करनी होगी। हालांकि, इन दस्तावेज को जमा करना अनिवार्य नहीं है।
बता दें कि साल 2019 के दिसंबर महीने में दोनों सदनों से सीएए पारित किया गया था।

03 May, 2024

विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान भारत,व्यापार के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करेगा
हम अपने लोगों को आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे
सीतारमण ने केजरीवाल पर हमला बोला माफी मांगने और कार्रवाई करने के बदले बेशर्मी से विभव के साथ घूम रहे हैं
उनके घर में यह कैसे हुआ, क्यों हुआ और जिम्मेदार कौन है ?
कश्मीर में गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवादी पार्टियों को वोट न देने की अपील की
पार्टी के स्थानीय नेताओं से साथ पार्टी के मुद्दों पर भी बात की
देश में कोई माई का लाल CAA खत्म नहीं कर सकता ; मोदी
गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़ियां लोग चढ़ गए थे।
ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की
अगर वे चाहते हैं कि वह फिर से जेल न जाएं, तो.....