Hindi News Portal
राजनीति

राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 05मई : लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार को ग्वालियर में आयोजित पत्रकार-वार्ता मै कहा कि लोकसभा का यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प का चुनाव है। ये 2047 के विकसित भारत, विकास और गरीब कल्याण तथा करोड़ों गरीबों के चेहरों पर खुशियां सजाने के संकल्प का चुनाव है। ये भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्ति का चुनाव है। ये चुनाव देशद्रोही मानसिकता वालों को संरक्षण देने वाली ताकतों के खिलाफ चुनाव है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के बारे में जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा है। लेकिन इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता निराशा में हैं। उन्हें लगने लगा है कि सरकार भाजपा की बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इसलिए वो इतने निराश हैं कि उन्होंने वोट डालना और डलवाना भी उचित नहीं समझा। उनके नेता और कार्यकर्ता निराश हैं तथा प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। शर्मा ने कहा कि अगले दो चरणों के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और अधिक ताकत से यह प्रयास कर रही है कि समाज के सभी वर्गों के लोग अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक बहुमत से जीत हासिल करेगी। हम छिंदवाड़ा भी जीतेंगे और राजगढ़ में मि. बंटाढार की जमानत जब्त होगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ।कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता हताश व निराश, चुनावी मैदान से भाग रहे प्रत्याशी
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर मुस्लिमों को आरक्षण देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ऐसा करके कर्नाटक की कहानी पूरे देश में दोहराना चाहती है। वह दलितों और ओबीसी समाज का आरक्षण छीन कर उनके हितों पर डाका डालना चाहती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई छीन नहीं सकता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में विरासत टेक्स की बात कही है। एक तरफ मोदी जी विरासत के संरक्षण की बात करते हैं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी हमारे पुरखों की विरासत पर डाका डालना चाहती है। हमारे पुरखों ने जो गहने और संपत्ति अपने जीवन में एकत्रित की थी, उसका सिर्फ 25 प्रतिशत हमारे पास रहेगा, बाकी सरकार ले लेगी। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वैसा ही जजिया कर लगाना चाहती है, जिस तरह औरंगजेब ने लगाया था। कांग्रेस की मानसिकता आज भी गुलामी की है और उसके खून में आज भी अंग्रेजों की मानसिकता है।
पत्रकार-वार्ता के दौरान मध्यप्रदेश शासन के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, प्रदेश महामंत्री सरतेन्दू तिवारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, उपस्थित रहे।

05 May, 2024

सपा मुखिया ने वोटबैंक की खातिर कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि नहीं दी , माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ा : पीएम मोदी
कल्याण सिंह जी रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दिया था
कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो अग्निवीर योजना बंद करेगी : मल्लिकार्जुन खड़गे
अग्निवीर योजना सेना में भर्ती के लिए लाई गई है।
केंद्र में तीसरी बार बनने वाली सरकार कृष्ण जन्मभूमि में मंदिर की राह प्रशस्त करेगी : मोहन यादव
2014 में वोट दिया तो आतंकवाद का सफाया हुआ, 2019 में वोट दिया तो धारा 370 हटी, राममंदिर बना, अब बारी श्रीकृष्ण की है
यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल कर दिया है: मोदी
पांच सालों में बदलेगी पूर्वांचल की तस्वीर
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की शर्तों का मखौल उड़ाकर अदालत की अवमानना की, संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट : भाजपा
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा