Hindi News Portal
अपराध

लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा -

बालाघाट। वारा सिवनी जनपद के गर्रा पंचायत कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त ने दबिश देकर पंचायत सचिव युवराज दाशरे को एक हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सचिव ने गांव के संजय चौधरी से मकान के निर्माण के लिए लोन लेने अनापत्ति प्रमाण जारी करने 2 हजार रुपए की मांग की थी।
सौदा तय होने के बाद पांच सौ रुपए संजय ने चार दिन पहले पंचायत सचिव को दिए थे। मंगलवार को एक हजार देना तय हुआ था। संजय की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने पंचायत सचिव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सौदा भले ही 15 दिन पहले हुआ हो लेकिन रिश्वत में भी पंचायत सचिव ने पुराने नोट नहीं लिए है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पंचायत सचिव से पांच-पांच सौ रुपए के दो नए नोट बरामद किए है। लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केश दर्ज मामले को कार्रवाई में लिया है।
संजय गर्रा पंचायत के सचिव युवराज से मिला। पहले सचिव ने उसे 15 दिन भटकाया उसके बाद अनापत्ति प्रमाण देने के लिए दो हजार की मांग की। 15 सौ रुपए में सौदा तय हुआ। चार दिन पूर्व युवक ने सचिव को पांच सौ रुपए दिए और बाकी के एक हजार काम होने पर बात तय हुई। संजय ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की।
- शिकायत पर गर्रा पंचायत के सचिव को रंगे हाथ 1 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। उसके कब्जे से पांच की दो नई नोट जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। - प्रभात शुक्ला,डीएसपी लोकायुक्त।

29 November, 2016

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।