Hindi News Portal
अपराध

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी

नयी दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर में चोरी हो गई है और चोर कथित तौर पर कंप्यूटर, दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ सामान दफ्तर के रिसेपशन से चोरी हुआ जिसको बदलने की प्रक्रिया चल रही थी।
सूत्रों ने कहा कि चोर परिसर में ताला तोड़कर घुसे और उन्होंने दो कंप्यूटर, लैटर पैड, हार्ड डिस्क, दस्तावेज, सीसीटीवी कैमरे का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने कहा कि उन्हें चोरी होने की सूचना सुबह नौ बजकर करीब 20 मिनट पर मिली जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। ऐसा अंदेशा है कि चोरी कल देर रात हुई।
कार्यालय के प्रभारी उपेंद्र ने कहा कि पूरे दफ्तर में लूटपाट की गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और क्या चीजें गायब हैं। दफ्तर कल देर रात ढाई बजे बंद किया गया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

30 December, 2016

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।