Hindi News Portal
अपराध

पांच साल बाद हत्या का आरोपी धराया

भोपाल। क्राइम ब्रांच पुलिस ने पांच साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या के मामले में गवाह को धमकाने और उस पर फायरिंग करने का आरोप था। डीएसपी क्राइम डीएस चौहान के मुताबिक 2012 में राकेश यादव नामक युवक की हत्या टिंका यादव, रितेश विश्वकर्मा, अजय यादव, गुलशान वर्मा और देवेंद्र ने कर दी थी। इस हत्याकांड में गवाह धमेंद्र और पेजन सिंह पर 19 सितंबर 2012 को फायरिंग हुई थी। इस मामले में आरोपी रितेश उर्फ पेटिस फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। कल मुखबिर से सूचना मिली कि फरार रितेश विश्वकर्मा लिली टॉकीज के पास खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश ने पुलिस को बताया कि वह इंदौर में किराए का मकान लेकर फरारी काट रहा था। इंदौर में वह डाटा आॅपरेटर के रूप में काम कर रहा था। पुलिस आरोपी युवक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज देगी। पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी, जो इंदौर में रहकर फरारी काट रहा था।

18 January, 2017

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।